हैदराबाद :कॉलिन डी ग्रैंडहोम छह से आठ हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर होने वाले हैं क्योंकि उनके टखने की सर्जरी होगी. वे इस चोट से 2020-21 सीजन से जूझ रहे हैं और उनको नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी खेलना पड़ा था.
डी ग्रैंडहोम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शैकल ने कहा, "कॉलिन के लिए ये एक चुनौतीपूर्ण समय है और हम आशा करते हैं कि ये प्रोसीजर उनके लिए फायदेमंद साबित हो और उनका टखना ठीक हो जाए. ये माना जा रहा है कि उनके टखने को ठीक होने में छह हफ्ते लगेंगे उसके बाद ही वे दौड़ना शुरू कर सकते हैं और उनकी दो हफ्ते के बाद वो गेंदबाजी करनी शुरू कर सकते हैं."
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम सब कॉलिन के लिए निराश हैं कि उनको इंजरी के कारण इंटरनेशनल समर छोड़ना पड़ेगा. न्यूजीलैंड के लिए उनका योगदान बीते कुछ सालों में तीनों फॉर्मेट में बहुत अच्छा रहा है और वो टीम का बहुत बड़ा हिस्सा हैं."