दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कॉलिन डी ग्रैंडहोम टखने की चोट के कारण आठ हफ्ते के लिए टीम से बाहर - colin de Grandhomme injury

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शैकल ने कहा, "कॉलिन के लिए ये एक चुनौतीपूर्ण समय है और हम आशा करते हैं कि ये प्रोसीजर उनके लिए फायदेमंद साबित हो और उनका टखना ठीक हो जाए. ये माना जा रहा है कि उनके टखने को ठीक होने में छह हफ्ते लगेंगे उसके बाद ही वे दौड़ना शुरू कर सकते हैं और उनकी दो हफ्ते के बाद वो गेंदबाजी करनी शुरू कर सकते हैं."

कॉलिन डी ग्रैंडहोम
कॉलिन डी ग्रैंडहोम

By

Published : Mar 11, 2021, 8:41 AM IST

हैदराबाद :कॉलिन डी ग्रैंडहोम छह से आठ हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर होने वाले हैं क्योंकि उनके टखने की सर्जरी होगी. वे इस चोट से 2020-21 सीजन से जूझ रहे हैं और उनको नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी खेलना पड़ा था.

डी ग्रैंडहोम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शैकल ने कहा, "कॉलिन के लिए ये एक चुनौतीपूर्ण समय है और हम आशा करते हैं कि ये प्रोसीजर उनके लिए फायदेमंद साबित हो और उनका टखना ठीक हो जाए. ये माना जा रहा है कि उनके टखने को ठीक होने में छह हफ्ते लगेंगे उसके बाद ही वे दौड़ना शुरू कर सकते हैं और उनकी दो हफ्ते के बाद वो गेंदबाजी करनी शुरू कर सकते हैं."

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम सब कॉलिन के लिए निराश हैं कि उनको इंजरी के कारण इंटरनेशनल समर छोड़ना पड़ेगा. न्यूजीलैंड के लिए उनका योगदान बीते कुछ सालों में तीनों फॉर्मेट में बहुत अच्छा रहा है और वो टीम का बहुत बड़ा हिस्सा हैं."

उन्होंने आगे कहा, "उनकी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग विश्व के सबसे अच्छे हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक बनाते हैं. इसलिए हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वो जल्दी रिकवर हो जाएं और हमारे लिए दोबारा उपलब्ध हो जाएं. ये कहना बहुत जल्दी होगा कि ऐसी परिस्थिति हमारे इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर क्या असर डालती है लेकिन हम पूरी कोशिश करेंगे कि वो जल्द रिकवर हो जाएं और स्क्वॉड में जगह बना लें."

यह भी पढ़ें- एक बार फिर से IOC के अध्यक्ष चुने गए थॉमस बाक

न्यूजीलैंड अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से शूर हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल कर करने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथंप्टन में 18 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details