दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

50 साल के हुए अनिल कुंबले, कोहली से लेकर वीरू तक सब ने किया 'जंबो' विश - Anil Kumble turns 50

अनिल कुंबले आज 50 साल के हो गए हैं, इस खास मौके पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उनके लिए संदेश भेजे हैं.

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

By

Published : Oct 17, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 5:43 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले को प्यार से लोग 'जंबो' कह कर बुलाते हैं. जंबो आज 50 वर्ष के हो गए हैं, इस खास मौके पर उनके 'अर्धशतक' के लिए बधाई दे रहे हैं. कुंबले ने भारत की 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, उनके नाम वनडे (337 विकेट्स) और टेस्ट (619 विकेट्स) में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है.

किंग्स इलेवन पंजाब का ट्वीट

कुंबले के टीममेट वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि कुंबले वो इंसान हैं जिन्होंने ये सिखाया है कि कुछ भी हो जाए, हार मत मानो. लक्ष्मण ने उस पल को याद किया जब अपने टूटे हुए जबड़े के साथ कुंबले ने भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था.

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेतने हुए उन्होंने 14 ओवर डाले और ब्रायन लारा को आउट भी किया. वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा- उस इंसान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई जिसने हमें सिखाया कि कुछ भी हो जाए, कभी हार मत मानो.

मुंबई इंडियंस का ट्वीट

गौतम गंभीर ने लिखा- एक पारी में 10 विकेट लेने से लेकर सर पर बैंडेज बांधने तक, भारत के महान मैच विनर को जन्मदिन की बधाई.

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- आधिकारिक तौर पर मैंने 136 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए, लेकिन मैंने एक विकेट अनाधिकारिक तौर पर भी लिया, जो काफी महंगा साबित हुआ. मैंने एक बार अनिल भाई को ऑफ-स्पिनर पर टुकटुक न करके जल्द शतक पूरा करने की सलाह दी और वे 87 रन पर आउट हो गए. सॉरी अनिल भाई, लेकिन आज हाफ सेंचुरी की बधाई. हैप्पी बर्थडे.

बीसीसीआई का ट्वीट

विराट कोहली ने लिखा- अनिल भाई आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. आपको दिन अच्छा हो.

इनके अलावा युवराज सिंह, सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा, केएल राहुल आदि जैसे खिलाड़ियों ने भी जंबो को विश किया है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details