हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले को प्यार से लोग 'जंबो' कह कर बुलाते हैं. जंबो आज 50 वर्ष के हो गए हैं, इस खास मौके पर उनके 'अर्धशतक' के लिए बधाई दे रहे हैं. कुंबले ने भारत की 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, उनके नाम वनडे (337 विकेट्स) और टेस्ट (619 विकेट्स) में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है.
कुंबले के टीममेट वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि कुंबले वो इंसान हैं जिन्होंने ये सिखाया है कि कुछ भी हो जाए, हार मत मानो. लक्ष्मण ने उस पल को याद किया जब अपने टूटे हुए जबड़े के साथ कुंबले ने भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था.
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेतने हुए उन्होंने 14 ओवर डाले और ब्रायन लारा को आउट भी किया. वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा- उस इंसान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई जिसने हमें सिखाया कि कुछ भी हो जाए, कभी हार मत मानो.