नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि उनके पूर्व टीम साथी अनिल कुंबले टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं, जिनकी कप्तानी में वह राष्ट्रीय टीम में खेले थे.
गंभीर, सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी खेल चुके हैं, लेकिन जब बात सर्वश्रेष्ठ कप्तानों को चुनने की आई है तो उन्होंने कुंबले का नाम लिया है.
अनिल कुंबले के साथ महेंद्र सिंह धोनी गंभीर ने एक कार्यक्रम में कहा, "अगर रिकॉर्ड की बात करें तो मैं धोनी का नाम लूंगा, लेकिन जिन कप्तानों के साथ मैं खेला हूं, उनमें अनिल कुंबले सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं."
उन्होंने कहा, " सौरभ ने शानदार काम किया, लेकिन एक खिलाड़ी जिसे मैं भारत के लिए अधिक लंबे समय तक टीम के रूप में देखना चाहता तो वो अनिल कुंबले हैं. मैंने शायद उनकी कप्तानी में छह टेस्ट मैच खेले हैं. अगर उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की होती तो तो वो कई रिकॉर्ड तोड़ देते."
नवंबर 2007 में जब राहुल द्रविड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद अनिल कुंबले ने कमान संभाली. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 17 साल हो चुके थे. कुंबले भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 और वनडे में 337 विकेट लिए हैं.
14 टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत की कप्तानी की जिसमें से भारत ने तीन जीते, पांच ड्रॉ हुए और छह हारे.