मोहाली :किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने हाल ही में घोषणा की थी फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बनाया है. उन्होंने कहा है कि राहुल दो सालों में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. पिछले सीजन रविचंद्रन अश्विन ने टीम की कमान संभाली थी लेकिन इस साल उनको दिल्ली कैपिटल्स में ट्रेड कर दिया गया था और अब ये जिम्मेदारी राहुल को दे दी गई.
अनिल कुंबले ने किया खुलासा, बताया क्यों बनाया केएल राहुल को KXIP का कप्तान - अनिल कुंबले
केएल राहुल के बारे में अनिल कुंबले ने कहा है कि वे दो सालों से टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सब राहुल की इज्जत करते हैं और उनको लीडर बना कर अच्छा कदम उठाया है. हम चाहते थे कि टीम का कप्तान को भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने इसलिए हमने राहुल को कप्तान बनाया.
ANIL KUMBLE
यह भी पढ़ें- कनेरिया ने पाक सरकार और PCB पर लगाए आरोप, कहा- नहीं मिला किसी तरह का सहयोग
फ्रेंचाइजी आईपीएल 2020 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 42.70 करोड़ का पर्स लेकर उतरी थी. उन्होंने आठ खिलाड़ी खरीदे. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. मैक्सवेल के अलावा पंजाब ने क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, शेल्डन कॉट्रेल को खरीदा है.