दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कि बिग हिटर क्रिस गेल को गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अपना पहला मैच खेलना था लेकिन फूड प्वाइजनिंग के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए.
कुंबले ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर के दौरान कमेंटेटरों से कहा, "क्रिस गेल को आज का मैच खेलना था लेकिन वह बीमार हैं. उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गयी है इसलिए वह अंतिम एकादश में नहीं हैं."
आईपीएल के सर्वकालिक बड़े खिलाड़ियों में से एक गेल अभी तक 13वें चरण में एक भी मैच नहीं खेले हैं, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन इस सीजन में खास नहीं रहा है. केएल राहुल की कप्तानी वाली ये युवा टीम अबतक केवल एक मैच ही जीत पाई है. आज के मुकाबले में भी पंजाब को जीत के लिए 202 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है.
वहीं, प्रभसिमरन के खेलने पर कुंबले ने कहा, "आज के मैच में हमने प्रभसिमरन को मौका दिया है वो टैलेंटेड युवा हैं नेट्स में काफी प्रभावी नजर आ रहे थे. वह विकेटकीपिंग करते हैं तो उनको इसकी वजह से भी प्लेइंग इलेवन में रखा गया. प्रभसिमरन के आने से कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन को विकेटकीपिंग करने के आराम मिलेगा."
जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर बता दें कि गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उसकी जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वॉर्नर (52) की सालमी जोड़ी ने उसे शतकीय शुरुआत देते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा है.
रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर में इन दोनों को आउट कर हैदराबाद को रोकने की कोशिश की, हालांकि टीम किसी तरह 200 का आंकड़ा छूने में सफल रही.
शुरू से आक्रामक रुख अख्तियार करने वाली इस जोड़ी ने 10 ओवरों में 100 रन जोड़े और अपने पैर विकेट पर अच्छे से जमा लिए. बेयरस्टो ज्यादा आक्रामक दिखे. उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर अपने पचास रन पूरे किए. इसी ओवर कि आखिरी गेंद पर इस जोड़ी ने 100 रन पूरे किए.
पंजाब के लिए बिश्नोई ने तीन विकेट लिए. अपना पहला मैच खेल अर्शदीप सिंह ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया.