दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल में कोच अनिल कुंबले के कारण आसान होगी कप्तानी: लोकेश राहुल - लोकेश राहुल news

विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा, 'अनिल भाई (कुंबले) जैसे व्यक्ति के मौजूद रहने से इस सत्र में मुझे काफी मदद मिलेगी. वह कप्तान के रूप में मेरे लिए चीजें काफी आसान कर देंगे. मुझे पता है कि वह ज्यादातर रणनीति बनाएंगे और मुझे सिर्फ मैदान पर उतरकर योजना को अमलीजामा पहनाना होगा.'

KL Rahul
KL Rahul

By

Published : Aug 26, 2020, 10:14 AM IST

दुबई: विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल को उम्मीद है कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ज्यादातर रणनीतियां बनाएंगे जिससे आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए उन्हें काफी मदद मिलेगी.

बाकी सात टीमों की तरह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी यूएई में छह दिवसीय अनिवार्य आइसोलेशन से गुजर रही है. टीम में कप्तान राहुल, मयंक अग्रवाल और करुण नायर के रूप में कर्नाटक के काफी खिलाड़ी हैं जबकि मुख्य कोच कुंबले भी कर्नाटक के हैं.

अनिल कुंबले

राहुल ने आईपीएल वेबसाइट से कहा, 'अनिल भाई (कुंबले) जैसे व्यक्ति के मौजूद रहने से इस सत्र में मुझे काफी मदद मिलेगी. एक ही राज्य से होने के कारण मैदान के बाहर मेरे उनके साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं.'

भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण आईपीएल का अगला सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है वह कप्तान के रूप में मेरे लिए चीजें काफी आसान कर देंगे. मुझे पता है कि वह ज्यादातर रणनीति बनाएंगे और मुझे सिर्फ मैदान पर उतरकर योजना को अमलीजामा पहनाना होगा.'

लोकेश राहुल

राहुल पिछले दो सीजन से काफी अच्छी फॉर्म में हैं और इस दौरान उन्होंने क्रिस गेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2018 और 2019 में क्रमश: 659 और 593 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से मध्यक्रम मजबूत हुआ है और कप्तान ने टीम के उनके महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, 'मैक्सवेल पहले भी किंग्स इलेवन का हिस्सा रहा है और टीम के साथ सफल रहा. नीलामी में जाते हुए हमें स्पष्ट था कि हमें वह टीम में चाहिए. किसी निश्चित दिन वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है और पिछले कुछ सीजन में हमने महसूस किया कि मिडिल ऑर्डर में प्रभाव छोड़ने वाले ऐसे खिलाड़ी की कमी है.'

लोकेश राहुल और क्रिस गेल

राहुल और गेल की मौजूदगी में किंग्स इलेवन के पास आईपीएल की सबसे आक्रमक सलामी जोड़ीदारी में से एक है. कप्तान को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज का यह स्टार बल्लेबाज टीम को मैच जिताता रहेगा.

उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ कई साल खेला हूं और हम दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. टीम में उनके जैसे खिलाड़ी का होना शानदार है. वह हमारे कोर समूह का हिस्सा हैं और उनके अनुभव को देखते हुए वह हमें काफी मैच जिता सकते हैं.'

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में रहा था जब टीम फाइनल में पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details