दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के डर से इंग्लैंड दौरे से हटने पर हुई हेटमायर की आलोचना - Shimron Hetmyer news

शिमरॉन हेटमायर ने कोविड-19 के कारण इंग्लैंड के दौरे से हट गए हैं जिसके बाद एंडी रॉबर्ट्स ने उनकी आलोचना की है.

शिमरॉन हेटमायर
शिमरॉन हेटमायर

By

Published : Jun 28, 2020, 7:52 AM IST

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने कोविड​​-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण इंग्लैंड के दौरे से हटने का फैसला करने वाले बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की आलोचना की. सीनियर बल्लेबाज डेरेन ब्रावो के साथ हेटमायर ने इंग्लैंड दौरे से हटने का फैसला किया जिससे रोजर हार्पर की अगुवाई वाली चयन समिति को आखिरी मिनट में टीम में बदलाव करना पड़ा.

शिमरॉन हेटमायर

रॉबर्ट्स ने माइकल होल्डिंग के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "वो बल्लेबाजी का अभिन्न अंग होते. जब तब हम उसकी बल्लेबाजी को नापसंद नहीं करते तब तक वह टीम के भविष्य का बल्लेबाज है. किसी को हेटमायर को ये बात समझानी होगी कि आप पैवेलियन में बैठकर रन नहीं बना सकते."

यह भी पढ़ें- विंडीज के गेंदबाजी आक्रमण पर बोले कप्तान जो रूट, बनाया है ये गेम प्लान

तेज गेंदबाजी में 70 और 80 के दशक में रॉबर्ट्स के जोड़ीदार रहे होल्डिंग ने भी दोनो बल्लेबाजों के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. रॉबर्ट्स ने कहा, "वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने पर विश्वास रखते है और उनके लिए क्षेत्ररक्षकों के बीच में खेल कर रन बनाना चुनौती की तरह होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details