दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आंद्रे रसेल के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान, फैंस को इस पोस्ट के जरिए दी खुशखबरी

जमायका के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए खुशखबरी दी है कि वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उन्होंने अपनी पत्नी लौरा के साथ एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की है.

ANDRE

By

Published : Sep 16, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:05 PM IST

किंग्सटन :वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल और उनकी पत्नी जैसल लौरा ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. फ्लोरिडा के मियामी की लौरा एक डोमिनिकन रिपब्लिक की सुपरमॉडल हैं. वो एक जानी-मानी मॉडल हैं और वे अपने हॉट फोटोशूट के लिए भी जानी जाती हैं.

रसेल और लौरा ने साल 2014 में सगाई की थी और 2016 में शादी कर ली थी. उससे पहले वे काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के तीन सालों के बाद उन्होंने ये खुशखबरी सुनाई है. रसेल ने इंस्टाग्राम के जरिए ये खबर दी है.
उन्होंने फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- न्यू ब्लेसिंग्स. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने किस तरह अपने परिवार वालों और दोस्तों को ये खबर दी थी. उस वीडियो में रसेल ने बल्ला पकड़ा था और लौरा ने गेंद पकड़ी थी. और वे लौरा को गेंदबाजी करना सिखा रहे हैं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details