हैदराबाद :कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार पावर हिटर आंद्रे रसेल की पत्नी जैसम लोरा ने एक ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उस ट्रोलर ने मिसेज रसेल को फॉर्म में न होने को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की थी जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया. गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में प्रभावित करने वाली पारी नहीं खेली है. हालांकि फैंस को उनसे उम्मीदें बहुत थीं लेकिन वे उम्मीदों पर खरे न उतर सके.
अपनी खेली गईं चार पारियों में उन्होंने अब तक 11, 24, 13 और 2 रन ही बनाए थे. वे आईपीएल 2020 में बल्ले के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने इस मुद्दों को लेकर रसेल को ट्रोल करने की कोशिश की और उनकी पत्नी को एक कमेंट कर दिया. उसने जैसम लोरा की फोटो पर एक खराब कमेंट कर दिया था जिसका मुंहतोड़ जवाब लोरा ने दिया.
ट्रोलर ने लिखा- जैसम अंटी कृपया कर के दुबई जाइए रसेल अच्छे फॉर्म में नहीं है.