दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रसेल के फॉर्म को लेकर वाइफ जैसम को फैंस कर रहे तंग, दे दिया मुंहतोड़ जवाब! - जैसम लोरा

आंद्रे रसेल ने अपनी खेली गईं चार पारियों में अब तक 11, 24, 13 और 2 रन ही बनाए थे. उनके खराब फॉर्म को लेकर फैंस काफी निराश हैं.

Andre Russell
Andre Russell

By

Published : Oct 10, 2020, 5:07 PM IST

हैदराबाद :कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार पावर हिटर आंद्रे रसेल की पत्नी जैसम लोरा ने एक ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उस ट्रोलर ने मिसेज रसेल को फॉर्म में न होने को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की थी जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया. गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में प्रभावित करने वाली पारी नहीं खेली है. हालांकि फैंस को उनसे उम्मीदें बहुत थीं लेकिन वे उम्मीदों पर खरे न उतर सके.

जैसम लोरा

अपनी खेली गईं चार पारियों में उन्होंने अब तक 11, 24, 13 और 2 रन ही बनाए थे. वे आईपीएल 2020 में बल्ले के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने इस मुद्दों को लेकर रसेल को ट्रोल करने की कोशिश की और उनकी पत्नी को एक कमेंट कर दिया. उसने जैसम लोरा की फोटो पर एक खराब कमेंट कर दिया था जिसका मुंहतोड़ जवाब लोरा ने दिया.

ट्रोलर ने लिखा- जैसम अंटी कृपया कर के दुबई जाइए रसेल अच्छे फॉर्म में नहीं है.

गौरतलब है कि लोरा अपने पति के साथ यूएई नहीं गई हैं. कई खिलाड़ी इस सीजन अपने परिवार के बिना ही आईपीएल के यूएई गए हैं. पिछले सीजन उनको लगभग हर मैच में स्टैंड्स में चीयर करते हुए देखा गया था.

आंद्रे रसेल

लोरा ने उस ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा- वो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्मे में हैं.

गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में रसेल ने 2 रन बनाए थे जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है कि मेरा फॉर्म जल्द वापस आएगा और ऐसी चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं और मैं अपना रास्ता खोज रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details