लॉडरहिल :भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज ने आंद्रे रसेल के स्थान पर जेसन मोहम्मद को टीम में जगह दी है. मोहम्मद ने विंडीज के लिए नौ टी-20 मैच खेले हैं और वनडे तथा टी-20 में टीम की कप्तानी भी की है.
सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका में खेले जाने हैं. विंडीज की अंतरिम चयन समिति ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और उसमें रसेल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ टीम में जगह दी थी. रसेल को कनाडा में खेली जा रही जीटी-20 लीग में कुछ परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्होंने चयन समिति को सूचित किया.
भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए आंद्रे रसेल, जानें वजह - wi vs ind
वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कल से शुरू हो रही वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 सीरीज आंद्रे रसेल नहीं खेलेंगे. वे अपने घुटनी की इंजरी से उभर नहीं पाए हैं.
ANDRE
यह भी पढ़ें- 'स्वेटर्स पर भी नंबर होने चाहिए क्या?', अश्विन ने पूछा सवाल
कोच ने कहा, "टी-20 जैसे प्रारुप में रसेल की जगह भर पाना आसान नहीं है. वह इस प्रारुप में अलग दबदबा रखते हैं. उन्होंने दो बार विंडीज को टी-20 विश्व कप दिलाने में मदद की है. हमें विश्वास है कि जेसन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं."