नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने स्वीकार किया है कि इस समय वह आईपीएल को बहुत मिस कर रहे हैं.
IPL को बहुत मिस कर रहे हैं आंद्रे रसेल, जानिए वजह - आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने कहा, "मैं इस महामारी के कारण मैं वो काम नहीं कर पा रहा हूं, जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं. मैं बड़े-बड़े छक्के नहीं लगा पा रहा हूं."
रसेल ने एक क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, "इस समय जो माहौल है उसमें कोई भी फंसना नहीं चाहता था. कोविड 19 महामारी ने पूरी दुनिया पर असर डाला है और इसका असर मुझ पर भी हो रहा है. मैं इस महामारी के कारण मैं वो काम नहीं कर पा रहा हूं, जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं. मैं बड़े-बड़े छक्के नहीं लगा पा रहा हूं."
उन्होंने कहा, "इस समय अगर मैं भारत में होता तो एक अलग माहौल का लुत्फ उठा रहा होता, पर ऐसा नहीं है जो निराश करने वाला है. इस समय हम सब को जितना हो सके सुरक्षित रहने की जरूरत है."
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस की वजह से ही 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.