दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानें बल्लेबाजी करते वक्त किस दबाव में रहते है आंद्रे रसेल - kkr

कोलकाता नाइट राइर्ड्स के लिए एक और मैच जिताऊ पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल ने अपनी पत्नी से कहा है कि वे अपने प्रशंसको को खुशी प्रदान करने को लेकर हमेशा दबाव में रहते हैं.

russell

By

Published : Apr 29, 2019, 2:17 PM IST

कोलकाता :आंद्रे रसेल ने कोलकाता के लिए मुंबई के खिलाफ रविवार को 40 गेंदों पर 80 रनों की नाबाद पारी खेली. कोलकाता ने अपने घर में हुए इस मैच में मुंबई को हराते हुए प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

आंद्रे रसेल और उनकी वाइफ

रविवार को 31 साल के हुए रसेल ने अपनी इस पारी में आठ छक्के और छह चौके लगाए. मैच के बाद रसेल ने कहा कि वे जब भी मैदान पर जाते हैं तो उनका लक्ष्य अपनी पत्नी जैसिम और कोलकाता के प्रशंसकों को खुश करना होता है और वे इसे लेकर काफी दबाव में रहते हैं.

रसेल ने कहा,"मेरे लिए ये खास दिन था. ये मेरा जन्मदिन था और मैं अपने प्रशंसकों तथा अपनी खूबसूरत पत्नी जैसिम को खुश करने के लिए हमेशा दबाव में रहता हूं. मैं हर मैच में इन दोनों को खुश करना चाहता हूं."

यह भी पढ़ें- बर्थडे बॉय रसेल ने WIFE को बताया अपना लकी चार्म, मिसेज रसेल ने रोमांटिक अंदाज में किया विश

रसेल आईपीएल के इस सीजन में 50 छक्के लगा चुके हैं. जैसिम से जब ये पूछा गया कि उन्हें रसेल की पारी कैसी लगी तो उन्होने कहा, "मैं जानती थी कि रसेल आज अच्छा करेंगे. जब वे बड़े छक्के लगा रहे थे मैं काफी रोमांचित थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details