दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC टेस्ट रैंकिंग : शीर्ष-10 में लौटे एंडरसन, क्रॉले को भी फायदा - Azhar Ali

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं अजहर अली, जैक क्रॉले और जोस बटलर को भी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है.

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

By

Published : Aug 26, 2020, 5:35 PM IST

साउथैम्पटन: पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और बल्लेबाज जैक क्रॉले ने जो शानदार प्रदर्शन किया था, उससे उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है. मैच में सात विकेट लेने वाले एंडरसन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में वापस आ गए हैं. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में इससे बाहर चले गए थे.

एंडरसन ने छह स्थान की छलांग लगाई है और आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मैच में एंडरसन ने इतिहास भी रचा है. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को जैसे ही जोए रूट के हाथों कैच कराया वैसे ही वो 600 विकेट लेने वाले विश्व के पहले तेज गेंदबाज बन गए.

वहीं दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज जैक 53 स्थान आगे बढ़ते हुए 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनका ये पहला टेस्ट शतक था जिसे वो दोहरे में बदलने में सफल रहे. सीरीज की शुरुआत उन्होंने 95वें स्थान से की थी.

वहीं मैन ऑफ द सीरीज रहे इंग्लैंड के ही जोस बटलर को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में 152 रन बनाए थे जिसकी मदद से वे 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

वहीं आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 141 रनों की पारी खेलने वाले अजहर अली को 11 स्थानों का फायदा हुआ है और वो 23वें स्थान पर आ गए हैं. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी 72वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details