दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs ENG: बॉथम और अश्विन को पछाड़कर एंडरसन ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में 28वीं बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इयान बॉथम और भारत के रविचंद्रन अश्विन के 27 बार के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है.

ANDERSON
ANDERSON

By

Published : Jan 5, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 10:35 PM IST

केप टाउन:इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन (28) एक बार और पांच विकेट लेकर टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अपने ही देश के इयान बॉथम और भारत के रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल गए हैं.

देखिए वीडियो
बॉथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. 37 साल के एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 40 रन देकर पांच विकेट लिए.

ये भी पढ़े- इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर शानदार और संतोषजनक रहा : इरफान पठान

एंडरसन अब पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी का ट्वीट
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 67 बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इसके बाद आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (37), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (36), भारत के अनिल कुम्बले (35), श्रीलंका के ही रंगना हेराथ (34) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ (29) का नंबर है.
Last Updated : Jan 5, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details