हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में खबर आई है कि वे इस हफ्ते शादी करने वाले हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि उनकी शादी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से होने वाली है. आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बुमराह ने बीच में ही छोड़ दिया था और घर लौट आए थे. उन्होंने ये कहा था कि वे किसी निजी कारण से घर जा रहे हैं. ऐसे में उनकी शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं.
इतना ही नहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था. उसके बाद वनडे सीरीज में भी बुमराह नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि बुमराह शादी करने के लिए घर गए हैं. अधिकारी ने कहा, "उन्होंने बीसीसीआई से कहा था कि वे शादी करने वाले हैं और इसलिए छुट्टी ले रहे हैं ताकि वे अपने इस खास दिन की तैयारियां कर सकें."