दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों के वेतन काटने की बात पर भड़के गावस्कर, ICA के अध्यक्ष को सुनाई खरी-खरी - ICA

सुनील गावस्कर ने कहा कि, 'कोई भी बीसीसीआई के साथ पक्षपात करने का आरोप लगा सकता है, लेकिन सवाल यह है कि वह किस अधिकार से बात कर रहा है. भारत के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी आईसीए के सदस्य नहीं है, इसलिए वह उस आधार पर नहीं बोल सकते हैं.'

gavaskar
gavaskar

By

Published : Apr 5, 2020, 5:19 PM IST

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेटर्स संघ (ICA) के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा के उस बयान को लेकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस के बीच दुनियाभर में खेल टूर्नामेंट के स्थगित होने के कारण भारतीय क्रिकेटरों को वेतन में कटौती करनी होगी.

गावस्कर ने एक अखबार के लिए अपने कॉलम में लिखा, "अन्य खेलों की तरह ही अगर आप नहीं खेलते हैं तो आपको वेतन नहीं मिलेगा और यही होगा, हालांकि यह पढ़कर बेहद हास्यस्पद लगा कि भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों के वेतन में भी कटौती होनी चाहिए."

सुनील गावस्कर

उन्होंने कहा, "कोई भी बीसीसीआई के साथ पक्षपात करने का आरोप लगा सकता है, लेकिन सवाल यह है कि वह किस अधिकार से बात कर रहा है. भारत के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी आईसीए के सदस्य नहीं है, इसलिए वह उस आधार पर नहीं बोल सकते हैं. वेतन कटौती के बारे में बात करना आसान है बशर्ते कि इससे आपकी खुद की जेब ढीली न हो."

इससे पहले, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा था कि खिलाड़ियों के वेतन में कटौती को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details