दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमोल मजूमदार बने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच - टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका ने अमोल मजूमदार को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपना अंतरिम बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. सोमवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस बात की पुष्टि की.

Amol Muzumdar

By

Published : Sep 9, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:15 AM IST

हैदराबाद : विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 15 सितम्बर को धर्मशाला में, 18 को मोहाली में और 22 सितम्बर को बेंगलुरु में भारतीय टीम के साथ टी-20 मैच खेलने हैं. टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका ने ओटिस गिब्सन का कार्यकाल नहीं बढ़ाया है और ईनोक क्वे टीम के नए डायरेक्टर के रूप में टीम के साथ भारत दौरे पर आए हैं.


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11167 रन


मजूमदार ने 1994 में मुंबई के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. घरेलू क्रिकेट में मजूमदार ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11167 रन बनाए हैं. वो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. हालांकि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मजूमदार कभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके. उन्होंने 2014 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

अमोल मजूमदार


कोचिंग का प्रमाणपत्र


रणजी के इतिहास में दूसरे सर्वाधिक स्कोरर मजूमदार के पास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से हाई परफॉर्मेस कोचिंग का प्रमाणपत्र हासिल है. वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स को भी बल्लेबाजी कोचिंग दे रहे हैं.


अमोल हमारे लिए सही विकल्प


सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थबांग मोरोए ने कहा, "अमोल हमारे लिए एक आदर्श फिट है. वो भारतीय खेल परिस्थितियों और हमारे बल्लेबाजों के सामने आने वाली चुनौतियों का गहन ज्ञान रखते हैं. उन्होंने हाल ही में भारत में आयोजित स्पिन गेंदबाजी शिविर में भी हमारी मदद की और इस तरह पहले ही मार्करम, बावुमा और जुबैर हमजा के साथ अच्छा काम करके संबंध बनाए हैं.

कोहली को आउट करना सबसे बड़ी चुनौती: रबाडा

मजूमदार ने दक्षिण अफ्रीका की टीम से जुड़ने पर कहा, ''मुझसे पिछले सप्ताह इसके लिए संपर्क किया गया है. मैने इसे स्वीकार कर लिया. अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ना बडे सम्मान की बात है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details