हैदराबाद : विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 15 सितम्बर को धर्मशाला में, 18 को मोहाली में और 22 सितम्बर को बेंगलुरु में भारतीय टीम के साथ टी-20 मैच खेलने हैं. टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका ने ओटिस गिब्सन का कार्यकाल नहीं बढ़ाया है और ईनोक क्वे टीम के नए डायरेक्टर के रूप में टीम के साथ भारत दौरे पर आए हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11167 रन
मजूमदार ने 1994 में मुंबई के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. घरेलू क्रिकेट में मजूमदार ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11167 रन बनाए हैं. वो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. हालांकि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मजूमदार कभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके. उन्होंने 2014 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
कोचिंग का प्रमाणपत्र