दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsSA: अमला बने सबसे तेजी से 8000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज, जानिए किसको किया पीछे - न्यूजीलैंड

आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए.

NZvsSA

By

Published : Jun 19, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:44 PM IST

बर्मिघम: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 36 साल के अमला ने आईसीसी विश्व कप-2019 में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में ये मुकाम हासिल किया.

अमला ने 176 पारियों में आठ हजार रन बनाए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये उपलब्धि 175 पारियों में हासिल कर ली थी. कीवी टीम के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले अमला को यहां तक पहुंचने के लिए 24 रनों की जरूरत थी.

देखिए वीडियो

इसी के साथ अमला अपने देश के लिए 8,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले जैक कालिस, अब्राहम डीविलियर्स, हर्शल गिब्स ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.

हाशिम अमला

आपको बता दें डीविलियर्स सबसे तेजी से आठ हजार रन तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 182 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा का नंबर है. इन दोनों 200 पारियों में यहां तक पहुंचे थे.

Last Updated : Jun 20, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details