मुंबई :बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने क्रिकेटर्स और उनके बच्चों के बारे में एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस बात पर रोशनी डाली कि लगभग कर क्रिकेटर के घर बेटी ही जन्म ले रही है जो आगे चल कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होंगी.
हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था. बिग बी ने इसके बाद एक ट्वीट किया और उसमें लिखा- रैना- बेटी, गंभीर- बेटी, रोहित- बेटी, शमी- बेटी, अश्विन- बेटी, रहाणे- बेटी, जडेजा- बेटी, पुजारा- बेटी, साहा- बेटी, भज्जी- बेटी, नटराजन- बेटी, उमेश यादव- बेटी और अब विराट के घर भी बेटी आई है. और धोनी की भी बेटी है... क्या वो कप्तान बनेगी?