दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बिग-बी ने क्रिकेटर्स के बच्चों के बारे में किया ऐसा Tweet, चंद मिनटों में हुआ वायरल - Amitabh Bachchan latest news

गौरतलब है कि सोमवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है.

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

By

Published : Jan 14, 2021, 10:21 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने क्रिकेटर्स और उनके बच्चों के बारे में एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस बात पर रोशनी डाली कि लगभग कर क्रिकेटर के घर बेटी ही जन्म ले रही है जो आगे चल कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होंगी.

हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था. बिग बी ने इसके बाद एक ट्वीट किया और उसमें लिखा- रैना- बेटी, गंभीर- बेटी, रोहित- बेटी, शमी- बेटी, अश्विन- बेटी, रहाणे- बेटी, जडेजा- बेटी, पुजारा- बेटी, साहा- बेटी, भज्जी- बेटी, नटराजन- बेटी, उमेश यादव- बेटी और अब विराट के घर भी बेटी आई है. और धोनी की भी बेटी है... क्या वो कप्तान बनेगी?

गौरतलब है कि सोमवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है.

यह भी पढ़ें- विरुष्का के घर आई एक नन्ही परी, यहां देखिए 'एंजल' की पहली तस्वीर

उन्होंने संदेश में लिखा- हम ये खुशखबरी देते हुए बेहद उत्साहित हैं कि आज दोपहर हमारे घर बेबी गर्ल ने जन्म लिया है. हम सब आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहते हैं. अनुष्का और बेबी दोनों ही स्वस्थ हैं और हम अपनी जिंदगी का ये चैप्टर शुरू कर ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं. हम जानते हैं कि आप जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details