मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में अपना जलवा दिखाया और 94 रनों की नाबाद पारी की बदौलत टीम को छह विकेट से जीत दिलवाई. उनकी इस पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है. उन्होंने महज 50 गेंदों का सामना कर 94 रन जड़ दिए थे. फैंस उनसे काफी प्रभावित हैं और बॉलीवुड के 'बिग बी' यानी अमिताभ बच्चन भी कोहली की विराट पारी के कारण काफी खुश हुए.
'बिग बी' ने की कप्तान कोहली की तारीफ, अपनी इस सुपरहिट फिल्म का लिखा डायलॉग - कप्तान विराट कोहली
विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में 94 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई. अमिताभ बच्चन ने उनसे प्रभावित हो कर अपनी फिल्म का एक मशहूर डायलॉग ट्वीट किया है.
virat kohli
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बावजूद युवराज ने टीम इंडिया पर साधा निशाना
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी कर विंडीज ने भारत को 208 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने अपनी कप्तानी पारी खेली और केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ कर टीम को जीत दिलाने में अहम योदगान दिया.