विशाखापट्टनम : हैदराबाद और दिल्ली के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला खेला जा रहा था. मैच एक किनारे पर आकर टिक गया था. दिल्ली को ये मैच जीतने के लिए 1 ओवर में सिर्फ 5 रन चाहिए थे. गेंदबाजी कर रहे थे खलील अहमद. पहली तीन गेंद पर 3 रन आए.
कीमो पॉल और मिश्रा ने रन चुराने की कोशिश की
उसके बाद चौथी गेंद पर मिश्रा कोई भी रन नहीं बना सके. गेंद सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई. मिश्रा और कीमो पॉल इस बीच रन चुराने की कोशिश की. मिश्रा नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ने लगे. इस दौरान विकेटकीपर ने थ्रो किया जो कि स्टंप पर नहीं लगकर सीधे खलील के हाथों में आ गई. खलील ने पलटकर रनर एंड पर थ्रो किया.
फील्डर को बाधा पहुंचाने (ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड) युसूफ पठान दिए गए थे आउट
लेकिन रन दौड़ते हुए मिश्रा गेंद और स्टंप के बीच में आ गए. जिसके बाद थर्ड़ अंपायर ने मिश्रा को फील्डर को बाधा पहुंचाने (ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड) के लिए आउट दिया. इससे पहले 2013 में युसूफ पठान को भी इसी तरह से आउट दिया गया था. युसूफ पठान 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में रन लेते हुए गेंद को अपने पैर से मारा था.