दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संन्यास के फैसले से अंबाती रायडू का 'यू-टर्न', मैदान पर जल्द करेंगे वापसी

अंबाती रायडू ने संन्यास का फैसला वापस ले लिया है, वे जल्द ही हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

Ambati rayadu

By

Published : Aug 30, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:24 PM IST

हैदराबाद: टीम इंडिया के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने संन्यास का फैसला वापस ले लिया है और अब बहुत जल्द रायडू मैदान पर वापसी करेंगे. दरअसल, रायडू ने फिर से खेलने के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को एक पत्र लिखा था, जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि अंबाती रायडू मैदान पर वापस लौटेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबाती रायडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे पत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को भावनाओं में बहकर उठाया गया कदम बताया है.

देखिए वीडियो

रिपोर्ट के अनुसार अंबाती रायडू ने कहा है कि, 'मुश्किल समय में मेरा साथ देने के लिए मैं चेन्नई सुपरकिंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इन लोगों ने मुझे अहसास कराया कि मुझमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है.'

रायडू ने कहा, "मैं हैदराबाद की प्रतिभाशाली टीम के साथ इस सीजन में आगे की ओर देख रहा हूं और अपनी पूरी क्षमताओं के साथ टीम की मदद करना चाहता हूं. मैं दस सितंबर से हैदरबाद की टीम के साथ जुड़ने के लिए उपलब्‍ध हूं."

अंबाती रायडू

अंबाती रायुडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 55 मैच खेले हैं. इसके अलावा 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय भी भारत के लिए खेले है. अंबाती रायुडू ने अपने वनडे करियर में 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details