दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: मैच जीतने के बाद टीम संग मना रही थी जश्न, प्रेमी ने किया महिला क्रिकेटर को शादी के लिए प्रपोज - मेलबर्न रेनेगेड्स

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एमांडा जेड वेलिंगटन के बॉयफ्रेंड ने उनको बीबीएल का मैच जीतने के बाद शादी के लिए प्रपोज किया. इस खास लम्हे का वीडियो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पोस्ट किया है.

Amanda

By

Published : Oct 20, 2019, 9:21 AM IST

एडिलेड :महिला बिग बैश लीग के एक मैच में शनिवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को हराया. इसके बाद टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स जीत का जश्न मना रही थी इसी बीच टीम की खिलाड़ी एमांडा जेड वेलिंगटन का प्रेमी मैदान में आ गया.

लेग स्पिनर एमांडा अपनी टीम के साथ फोटो खिंचवा रही थी इसी बीच उनका बॉयफ्रेंड टेलर मेककेचनी ने मैदान में एंट्री मारी. जिसे देख कर महिला क्रिकेटर उसके पास आई और फिर टेलर अपने घुटने पर बैठ गया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इस लम्हे की वीडियो टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है.

जैसे ही टेलर ने 22 साल की एमांडा को प्रपोज किया, क्रिकेटर ने तुरंत हां कर दी. इसके बाद उनकी टीम की सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठीं. एमांडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा,"मैंने जब उसे मैदान में देखा तब मैंने सोचा कि यहां से जाओ हम फोटो ले रहे हैं. मुझे कुछ नहीं पता था कि क्या होने वाला है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं, मैं अभी भी कांप रही हूं."

यह भी पढ़ें- ISL 6: खिताब बचाना चाहेगा बेंगलुरू एफसी

एमांडा ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने देश के लिए आठ टी-20, 12 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details