दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL को इस सीजन मिला पहला ऐसा खिलाड़ी जिसने अपने गेम से बनाया नेम - कीरोन पोलार्ड

अलजारी जोसेफ ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में ही बड़े-बड़े खिलाड़ियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पहले ही मैच में 6 विकेट लेकर जोसेफ ने IPL का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

IPL 2019

By

Published : Apr 7, 2019, 9:18 AM IST

हैदराबाद : मुंबई इंडियंस की जीत में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और अलजारी जोसेफ चमके. जहां पोलार्ड ने 26 गेंद में 46 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में अल्जारी जोसफ ने 12 रन देकर 6 विकेट झटके. जिसकी बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को 96 रन पर ही सिमेट दिया.

अलजारी जोसेफ

मुंबई इंडियंस ने नीलामी में नहीं खरीदा

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने वेस्टइंडीज की तरफ से 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि अभी तक जोसफ ने वेस्टइंडीज की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी नहीं किया है. आपको बता दें कि अलजारी जोसफ को मुंबई इंडियंस ने नीलामी में खरीदा नहीं था बल्कि उन्हें न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह रिप्लेसमेंट के तौर टीम में शामिल किया गया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में दो बदलाव किए थे. युवराज सिंह की जगह ईशान किशन और मलिंगा के स्थान पर अलजारी जोसेफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. आईपीएल के इतिहास में जोसेफ डेब्यू करते हुए सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details