दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट : एलिसा हेली ने टी-20 में बनाया रिकॉर्ड - एलिसा हेली

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली ने टी-20 के एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हेली ने 148 रनों की दमदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 226 के स्कोर तक पहुंचाया.

Alyssa Healy

By

Published : Oct 2, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:28 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली ने टी-20 के एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हेली ने 148 रनों की दमदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को यहां खेले जा रहे टी-20 मैच में 226 के स्कोर तक पहुंचाया. मेजबान टीम ने पारी में केवल दो विकेट गंवाए.

एलिसा हेली

अपनी 61 गेंदों की पारी में हेली ने 19 चौके और सात लंबे छक्के जड़े. उन्होंने केवल 46 गेंदों पर अपना शतक लगाया जो इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी का यह सबसे तेज शतक है.

एक मीडिया हाउस ने हेली के हवाले से बताया, "यक एक ऐसा दिन था जहां सभी गेंदें मेरे बल्ले के बीच में लगी."

हेली ने मेग लेनिंग द्वारा 26 जुलाई को बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा. लेनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 133 रन जड़े थे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details