मुंबई:बेहतरीन शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उनके अंदर हमेशा से रनों की भूख रही है.
वॉर्नर ने अपने कप्तान एरॉन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 10 विकेट से जीत दिलाई. वॉर्नर को उनकी नाबाद 128 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. फिंच ने भी नाबाद 110 रन बनाए.
एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर पुरस्कर मिलने के बाद वॉर्नर ने कहा,"मेरे अंदर शुरू से ही रनों की भूख है. हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को 255 रनों पर रोक बड़ा काम किया. हम सिर्फ पावरप्ले को बचाना चाहते थे. हमने अच्छी शुरुआत की और अंत अच्छा करने में सफल रहे. हमारी कोशिश स्ट्राइक रोटेट करने और बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री लगाने की थी. हम जानते थे कि अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच जीत जाएंगे."
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वनडे में अपने देश के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने केवल 117 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है.