सिडनी: पूर्व दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को आगामी प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाजों को चुनना चाहिए. इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त को बर्मिंघम में एशेज सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
मीडिया ने बॉर्डर के हवाले से बताया, 'शीर्ष-3 बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं जोकि कोई बुरी बात नहीं है. कई लोग दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को चुनने पर परेशानी जता रहे हैं, लेकिन अगर वे आपके बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो आपको उनके साथ जाना चाहिए. अगर वे दांए हाथ के बल्लेबाज होते तो कोई कुछ नहीं कहता.'
उन्होंने ये भी कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.
बॉर्डर ने कहा, 'मैं वेड को चुनना चाहूंगा. आपको अच्छे फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को चुनना चाहिए और वे शानदार फॉर्म में हैं. मार्नस लाबुस्चाग्ने लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनकी फील्डिंग भी अच्छी है. वेड भी मध्यम गति की गेंदबाजी कर सकते हैं. आप उनसे दर्जन भर ओवर भी निकलवा सकते हैं.'
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड उन्होंने टीम को छठे नंबर पर ऑलराउंडर की जगह एक बल्लेबाज को खिलाने की सलाह दी.
बॉर्डर ने कहा, 'मैं नंबर-6 पर एक ऑलराउंडर को नहीं चुनूंगा. मैं एक बल्लेबाज को चुनूंगा. इंग्लैंड में तापमान के हिसाब से पिच में नमी होती है, वहां गेंदबाजों पर अधिक दबाव नहीं होता है.'
बॉर्डर की टीम :
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड/मारनस लाबुस्चाग्ने, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.