दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी 20 विश्व कप खाली स्टेडियम में कराने के पक्ष में नहीं है एलन बॉर्डर, कहा- ऐसी कल्पना भी नहीं कर सकता - कोरोनावायरस

एलन बॉर्डर ने कहा है कि, 'टीम, सपोर्ट स्टाफ और खेल से जुड़े बाकी लोग, जो देश भर में घूम रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन आप लोगों को मैदान में नहीं आने दे रहे हैं.मैं अभी ऐसा होते हुए नहीं देख सकता.'

allan border
allan border

By

Published : Apr 14, 2020, 2:22 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण वह आगामी टी-20 विश्व कप को खाली स्टेडियम में आयोजित कराने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.

टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कोरोना के कारण इस समय सारी खेल गतिविधियां रूकी हुई है.

कोरोना के कारण कई देशों ने यात्राओं पर प्रतिबंध लगा रखा है और ऐसे में कई लोगों ने सुझाव दिए हैं कि अगर कोरोना की स्थिति में सुधार होती है तो खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सकता है.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान बॉर्डर उन लोगों के विचारों से सहमत नहीं हैं. बॉर्डर ने एक स्पोटर्स चैनल से कहा, " खाली स्टेडियम में खेलने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता."

टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी

बॉर्डर ने कहा, "टीम, सपोर्ट स्टाफ और खेल से जुड़े बाकी लोग, जो देश भर में घूम रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन आप लोगों को मैदान में नहीं आने दे रहे हैं.मैं अभी ऐसा होते हुए नहीं देख सकता."

पूर्व कप्तान ने कहा, " या तो आप खेलते हैं या और हर कोई अपने काम से जुड़ा होता है. हम इस महामारी से आगे चल रहे हैं. हमें या तो इसे रद्द करना होगा या आप इसे कहीं और करने की कोशिश करेंगे."

ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस के अब तक 6000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details