हैदराबाद:क्रिकेट में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं. एक वक्त था जब सिर्फ टेस्ट मैच खेला जाता था फिर एक दिवसीय फॉर्मेट ने दस्तक दिया. लगभग डेढ़ दशक पहले टी20 को जगह मिली, उसके बाद पिंक बॉल टेस्ट आया. इन सबके बाद पिछले साल (2019) टी10 लीग भी आ गई और अब क्रिकेट के नए फॉर्मेट में चार दिवसीय टेस्ट मैच लाने की बात जोरों पर है.
आईसीसी चाहती है कि चार दिवसीय टेस्ट मैच 2023 में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बने. इवेंट विंडो के लिए आईसीसी की बढ़ती मांग, घरेलू टी20 लीगों का प्रचार, बीसीसीआई की द्विपक्षीय कैलेंडर में अपने स्वयं के हिस्से के लिए मांगें और टेस्ट श्रृंखला के आयोजन के खर्च को देखते हुए आईसीसी इस फॉर्मेट को लाना चाहता है.
कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने चार दिवसीय टेस्ट मैच पर अपने-अपने विचार साझा किए हैं. कई क्रिकेटर इस फॉर्मेट के पक्ष में नहीं हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसपर सहमति जताई है.
आइए एक नजर डालते हैं इस खेल के अलग- अलग पहलुओं पर-
क्या- क्या बदलाव होंगे?
साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले पहले 4-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिन नियमों का इस्तेमाल किया गया था, इस बार भी वही नियम होंगे.
- चार दिवसीय टेस्ट मैच की समय सीमा को बढ़ाकर छह-साढ़े छह घंटे कर दिए जाएंगे, जो आमतौर पर खेले जाने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मैच से एक से डेढ़ घंटे ज्यादा है. इसी के साथ, एक दिन में 90 के बजाए 98 ओवर का खेल होगा.
- आपको बता दें कि पांच-दिवसीय खेलों की तरह इस फॉर्मेट में भी ओवरों को पूरा करने के लिए खेल को एक घंटे और बढ़ाया जा सकता है.
- खेलने के पहले दो सत्र दो घंटे के बजाए दो घंटे 15 मिनट के होंगे जिसमें पहले सत्र में लंच ब्रेक के बजाय 20 मिनट के चाय ब्रेक होगा. दूसरे सत्र के बाद 40 मिनट का डिनर ब्रेक होगा.
- रोशनी खराब के कारण हुई मैच में देरी के लिए अगले दिन अलग से समय नहीं दिया जाएगा. साथ ही, अब फॉलो-ऑन 150 रनों के लीड के साथ ही हो जाएगा जो पांच दिवसीय टेस्ट में 200 रनों पर होता था.
4-दिवसीय टेस्ट के पीछे हैं ये आंकड़े
अगर पिछले दो साल के आंकड़ों को देखें तो खेले गए 40% मैच ही पांचवें दिन तक गए हैं. साल 2018-19 में 60 फीसदी मैच चौथे दिन ही खत्म हो गए हैं.
बड़ी बात ये है कि 2019 में खेले गए 39 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक ही मैच में 400 से ज्यादा ओवर फेंके गए. 39 में से केवल 13 मैच ही पांचवें दिन खत्म हुए जिनमें से 4 मैच ड्रॉ रहे.
क्यों चाहते हैं 4 दिवसीय टेस्ट मैच?
ऐसा कहा जा रहा है कि अगर टेस्ट मैच पांच दिन के बजाय चार दिन के कर दिए जाते हैं और साल 2015-23 के कार्यक्रम के मुताबिक ही मैच खेले जाते हैं तो इससे आईसीसी, बोर्ड्स और खिलाड़ियों तीनों को फायदा मिलेगा.
इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि अगर चार दिन का टेस्ट हुआ तो 2023 से 2031 के बीच कुल 335 दिन खाली रहेंगे जिसमें दूसरी टेस्ट सीरीज और टूर्नामेंट खेले जा सकते हैं. इससे बोर्ड, आईसीसी को वित्तीय फायदा हो सकता है.