दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी को लेकर टीम के सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं'

पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी को लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने कहा है कि श्रींलका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को लेकर टीम के सभी खिलाड़ी भावुक हैं.

EXCITED
EXCITED

By

Published : Dec 10, 2019, 6:53 PM IST

रावलपिंडी :पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने मंगलवार को कहा कि देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी भावनात्मक लम्हा है लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने को तत्पर है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला के साथ 10 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.

अजहर अली
वर्ष 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट का आयोजन नहीं हुआ है और टीम ने तब से अपने अधिकांश घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच तटस्थ स्थानों पर खेले हैं.

ये भी पढ़े- इस क्रिकेटर की पत्नी की फिटनेस से प्रभावित हुए थे कप्तान विराट कोहली, अब बने सबसे फिट एथलीट

अजहर ने संवाददाताओं से कहा, 'टेस्ट श्रृंखला को लेकर सभी खिलाड़ी भावुक हैं. अपने घरेलू मैदानों पर लौटना शानदार है और उम्मीद करता हूं कि अब पाकिस्तान में नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट होगा.'

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम
अजहर ने स्वीकार किया कि ये श्रृंखला उनकी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है.टीम को ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह हारे वे अस्वीकार्य है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो श्रृंखलाएं हमारे लिए मुश्किल रहीं. हमें पता है कि ये श्रृंखला हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details