रावलपिंडी :पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने मंगलवार को कहा कि देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी भावनात्मक लम्हा है लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने को तत्पर है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला के साथ 10 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.
'पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी को लेकर टीम के सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं'
पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी को लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने कहा है कि श्रींलका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को लेकर टीम के सभी खिलाड़ी भावुक हैं.
EXCITED
अजहर ने संवाददाताओं से कहा, 'टेस्ट श्रृंखला को लेकर सभी खिलाड़ी भावुक हैं. अपने घरेलू मैदानों पर लौटना शानदार है और उम्मीद करता हूं कि अब पाकिस्तान में नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट होगा.'