दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को तैयार : एनरिच नोर्टजे - दिल्ली कैपिटल्स

एनरिच नोर्टजे ने कहा,"दिल्ली कैपिटल्स के साथ अभ्यास करना शानदार है. मैं देरी से आया. जब तक मैं विमान में बैठा था, तब तक मैं आश्वस्त नहीं था कि ये चीजें हो रही हैं. अगर टूर्नामेंट आगे बढ़ता है तो मैं काफी खुश होऊंगा."

Anrich nortje
Anrich nortje

By

Published : Aug 31, 2020, 8:38 PM IST

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्टजे आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को तैयार हैं. नोर्टजे ने रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और वो अभ्यास कर काफी खुश दिखे. आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान में नोर्टजे के हवाले से लिखा गया है, "बाहर आना शानदार रहा. मैं इस बात को बयां नहीं कर सकता, लेकिन ऐसा लगता था कि मैं जेल में बंद हूं."

एनरिच नोर्टजे

उन्होंने कहा, "मैंने पहले दिन हल्का अभ्यास किया. धीरे-धीरे लय पकडूंगा, अगले कुछ दिनों में. असल के मैदान पर गेंदबाजी करना शानदार था."

नोर्टजे दिल्ली में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के स्थान पर आए हैं. वो बीते साल कोलकाता नाइट राइडर्स में थे, लेकिन आईपीएल पदार्पण नहीं कर पाए थे.

उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के साथ अभ्यास करना शानदार है. मैं देरी से आया. जब तक मैं विमान में बैठा था, तब तक मैं आश्वस्त नहीं था कि ये चीजें हो रही हैं. अगर टूर्नामेंट आगे बढ़ता है तो मैं काफी खुश होऊंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details