दुबई: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्टजे आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को तैयार हैं. नोर्टजे ने रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और वो अभ्यास कर काफी खुश दिखे. आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान में नोर्टजे के हवाले से लिखा गया है, "बाहर आना शानदार रहा. मैं इस बात को बयां नहीं कर सकता, लेकिन ऐसा लगता था कि मैं जेल में बंद हूं."