ढाका :शाकिब अल हसन ने जब से वनडे डेब्यू (साल 2006) किया है तब से वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्टैंडर्स और ऊंचा करते आ रहे हैं. उन्होंने अब तक कई मुकाम हासिल किए हैं और एशिया के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं.
सोमवार को उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेट का स्तर और ऊंचा किया और एक नया मुकाम हासिल किया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर हर फॉर्मेट में मिलाकर बांग्लादेश में 6000 रन और 300 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.