दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शाकिब अल हसन ने विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में बनाया शानदार रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेशी क्रिकेट का स्तर और ऊंचा किया और एक नया मुकाम हासिल किया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर हर फॉर्मेट में मिलाकर बांग्लादेश में 6000 रन और 300 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

By

Published : Jan 25, 2021, 3:57 PM IST

ढाका :शाकिब अल हसन ने जब से वनडे डेब्यू (साल 2006) किया है तब से वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्टैंडर्स और ऊंचा करते आ रहे हैं. उन्होंने अब तक कई मुकाम हासिल किए हैं और एशिया के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं.

सोमवार को उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेट का स्तर और ऊंचा किया और एक नया मुकाम हासिल किया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर हर फॉर्मेट में मिलाकर बांग्लादेश में 6000 रन और 300 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- जो लोग विराट के बारे में गलत लिखते हैं, वो उनके एक बार स्टैट देख लें : भरत अरुण

उन्होंने ये रिकॉर्ड बांग्लादेश में टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया है. आपको बता दें कि शाकिब ने एक साल के बैन के बाद वापसी की है. तीसरे वनडे में विंडीज के खिलाफ उन्होंने 51 रन बनाए. 1983 विश्व कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने भारत में 4000 से ज्यादा रन और 300 विकेट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details