दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हो रही वायरल फोटो पर PCB का आया ये बयान - पाकिस्तान

पीसीबी ने पाकिस्तान खिलाड़ियों की वायरल हो रही फोटो के बारे में कहा है कि, ' जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वो मैच से दो दिन पहले के हैं. कर्फ्यू के समय सभी खिलाड़ी अपने होटल में थे.'

design image

By

Published : Jun 17, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:55 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसके देश के खिलाड़ियों ने आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत के साथ होने वाले मैच के दिन कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं किया.

पीसीबी के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि, "क्रिकेट खिलाड़ियों ने कर्फ्यू नहीं तोड़ा है."

प्रवक्ता ने कहा, "जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वो भारत के खिलाफ होने वाले मैच से दो दिन पहले के हैं. कर्फ्यू के समय सभी खिलाड़ी अपने होटल में थे."

मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियो से हाथ मिलाते हुए

पाकिस्तान को इस मैच में भारत के हाथों डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके कर्फ्यू तोड़ने की बात पर सवाल खड़े हुए थे.

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जो पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी भी हैं, ने ट्वीट किया, "हम बाहर डिनर के लिए गए थे. अगर खिलाड़ी हार जाते हैं तो भी वह खाना खाने के हकदार रहते हैं."

Last Updated : Jun 18, 2019, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details