दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एलेक्स हेल्स हुए विश्व कप टीम से बाहर, ECB ने रिप्लेसमेंट के बारे में दिया ये बयान - विश्व कप 2019

बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के लिए इंग्लिश टीम से अपना नाम वापस ले लिया है. इस साल विश्व कप इंग्लैंड एंड वेल्स की मेजबानी में खेला जाना है.

हेल्स

By

Published : Apr 29, 2019, 3:19 PM IST

लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को हेल्स द्वारा अपना नाम वापस लिए जाने की पुष्टि की. हेल्स इसके अलावा आयरलैंड के साथ होने वाले एकमात्र वनडे, पाकिस्तान के साथ होने वाली वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे.

एलेक्स हेल्स
हेल्स पर ईसीबी ने रिक्रिएशनल ड्रग्स के सेवन के कारण अभी तीन सप्ताह का बैन लगा रखा है. इससे पहले ये घोषणा की गई थी कि हेल्स ने व्यक्तिगत कारणों से खुद को विश्व कप से अलग कर लिया है.ईसीबी ने ड्रग्स के सेवन के बाद हेल्स पर प्रतिबंध लगाने के अलावा उनके वार्षिक वेतन का पांच फीसदी हिस्सा बतौर जुर्माना भी लगाया है.

यह भी पढ़ें- 'मैं विश्व कप में विंडीज के लिए लंबे छक्के जड़ने के लिए बेसब्र हूं'

बीते साल भी को सिंतबर 2017 में एक नाइट क्लब के बाहर लोगों के मारपीट के आरोप में निलंबित किया गया था. उस घटना में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी शामिल थे. ईसीबी ने कहा है कि विश्व कप टीम में हेल्स का स्थान लेने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा कुछ दिनों बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details