लंदन: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि हेल्स जब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे थे तब वह कोरोनावायरस के लक्ष्ण से पीड़ित थे.
पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले हेल्स ने एक बयान जारी करके कहा कि उन्हें अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत थी और इसलिए वह जल्दी ही टूर्नामेंट को छोड़कर आए गए थे. उन्होंने साथ ही कहा कि वह पीएसएल को छोड़न के बाद बीमार पड़े हैं.
इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने कहा था कि लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित था.
हेल्स ने एक बयान में कहा, "इस समय क्रिकेट दुनिया और सोशल मीडिया पर एक अफवाह चल रही है और उसे देखते हुए मुझे महसूस हुआ कि मुझे अपनी स्थिति को लेकर पूरी सफाई देने की जरूरत है. अन्य विदेशी खिलाड़ियों की तरह मुझे भी पीएसएल को छोड़ने की जल्दी महसूस हुई क्योंकि कोविड-19 विश्व स्तर पर फैल रहा है. मुझे लगा कि इस समय मुझे अपने परिवार के पास होना चाहिए."
हेल्स ने आगे कहा, "मैं शनिवार तड़के इंग्लैंड लौट आया और उस समय मैं पूरी तरह से फिट था और मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि जब मैं रविवार को सुबह उठा तो मुझे बुखार थे और फिर मैंने सरकार के निर्देशों के अनुसार, खुद को भीड़ से अलग (सेल्फ आइसोलेशन) रखा. यह एक प्रक्रिया है, जिसे मैं अभी भी पूरा कर रहा हूं."