लंदन: विश्व कप में प्रबल दावेदारों में से एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य बल्लेबाज ऐलेक्स हेल्स ड्रग टेस्ट में फेल हो गए हैं. हेल्स पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 21 दिनों का बैन लगाया है.
इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हेल्स को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए.
ड्रग टेस्ट में फेल होंने पर ईसीबी के कड़े नियम
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के नियम कहते हैं कि प्रतिबंध पदार्थ सेवन के मामले में अगर कोई खिलाड़ी पहली बार दोषी पाया जाता है तो उसे रिहेबिलिटेशन से गुजरना होता है. जिसके बाद वो मैदान पर वापसी कर सकता है और एलेक्स हेल्स को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. जबकि अगर खिलाड़ी दूसरी बार इसका दोषी पाया जाता है तो उस पर तीन हफ्तों का प्रतिबंध और मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना भी देना होता है. हेल्स की ये दूसरी गलती बताई जा रही है ऐसे में उन पर लंबा बैन लगने के भी आसार हैं. अगर तीसरी बार खिलाड़ी इसका दोषी पाया जाता है तभी उस पर 12 महीने का प्रतिबंध या कॉन्ट्रेक्ट भी रद्द किया जा सकता है.