दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए क्यों एलेक्स कैरी, कोल्टर-नाइल IPL फ्रेंचाइजी से रिलीज किए जाने पर आश्चर्यचकित नहीं हैं - Cricket news

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने 'किकेट डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, "यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मैंने बहुत अधिक क्रिकेट (आईपीएल) नहीं खेला था और आपको इन चीजों का आभास हो जाता है. मैं सत्र के दौरान ज्यादा समय के लिए बाहर बैठा था. ऐसे में किसी और से टीम का वह जगह भराना समझ में आता है."

Alex carry and Nathan coulter Nile is not surprised by their release from the IPL
Alex carry and Nathan coulter Nile is not surprised by their release from the IPL

By

Published : Jan 22, 2021, 1:44 PM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी और नाथन कोल्टर-नाइल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के द्वारा रिलीज किए जाने से आश्चर्यचकित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि ग्लैमर से भरी इस लीग के आगामी सत्र में उन्हें बेहतर टीम मिलेगी.

विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को पिछले सत्र की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को रिलीज किया जबकि कोल्टर-नाइल को मुंबई इंडियन्स ने रिलीज किया.

एलेक्स कैरी

कैरी ने 'किकेट डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, "यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मैंने बहुत अधिक क्रिकेट (आईपीएल) नहीं खेला था और आपको इन चीजों का आभास हो जाता है. मैं सत्र के दौरान ज्यादा समय के लिए बाहर बैठा था. ऐसे में किसी और से टीम का वह जगह भराना समझ में आता है."

बीते आईपीएल सत्र में सिर्फ तीन मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, "उम्मीद है कि इस वर्ष की नीलामी में फिर से मौका मिलेगा. मैं टीम में जगह देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पोंटिंग का वास्तव में आभारी हूं."

पिछले सत्र के फाइनल में 29 रन देकर दो विकेट लेने के बावजूद टीम से रिलीज किए गए कोल्टर-नाइल ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद थी.

पांच बार की चैम्पियन टीम से हटने के बाद उन्होंने कहा, "मैं इस बात की उम्मीद कर रहा था कि ऐसा होगा. उम्मीद है कि इस बार फिर से कोई टीम मुझे चुनेगी."

दांए हाथ के इस 33 साल के गेंदबाज और कैरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने रिलीज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details