हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फीनिशिंग स्किल्स के कायल क्रिकेट जगत में हर कोई हैं. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से करीबी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत दिलाने की जो महारत उन्हें हासिल हैं, उसका अनुसरण ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी करना चाहते हैं. 28 वर्ष के कैरी ने कहा कि मुझे अभी भी अपने खेल में काफी सुधार करना है. मैं और बेहतर होने पर काम कर रहा हूं.
धोनी जैसे बनना चाहते हैं कैरी, बोले- उनकी तरह मैच फिनिश करना चाहता हूं - महेंद्र सिंह धोनी
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि मैं लकी हूं कि पिछले साल धोनी के खिलाफ खेलने का मौका मिला. जिस तरह से वो मैच के आखिर तक भारत को लेकर जाते हैं और जीत दिलाते रहे हैं, मैं भी वनडे मैचों में वैसा ही करना चाहता हूं.
Alex Carey
यह भी पढ़ें- 'कॉफी' विवाद पर बोले हार्दिक, कहा- मैं 10 दिन तक बाहर नहीं निकला था
उन्होंने कहा,"हमारे शीर्ष क्रम में (आरोन) फिंच, (डेविड) वॉर्नर, (स्टीव) स्मिथ और मार्नस लाबुशाने जैसे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल पीटर हैंड्सकाम्ब ने शानदार प्रदर्शन किया था. मुझे लगता है मुझे पांचवें से सातवें क्रम में कहीं मौका मिलेगा."
Last Updated : Jan 12, 2020, 1:26 PM IST