दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमिताभ की सेहत की दुआ करने पर ट्रोल हुए अख्तर - trolls

अमिताभ बच्चन पर ट्वीट कर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर ट्रोलर्स के शिकार हो गए.

शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

By

Published : Jul 14, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जल्द से जल्द कोरोना से ठीक होने की दुआ की थी. अख्तर ने कहा था कि सीमा के पार भी उनके फैन्स जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा था,"जल्दी ठीक हो जाओ अमित जी. बॉर्डर पार भी आपके फैंस आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं."

इस दुआ के कारण अख्तर को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर्स ने लिखा,"बॉर्डर के पार आतंकवादी रहते हैं. नहीं चाहिए कोई भी जल्द से जल्द ठीक होने वाली दुआ."

इस पर अख्तर ने कहा,"सुनने वाली उपर वाली की जात है. क्या पता किसकी सुन ले भाई. आपके लेबल करने से कोई लेबल नहीं हो जाता. खुदा आपको सलामत रखे."

गौरतलब है कि अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी सलामती के लिए सभी दुआएं कर रहे हैं.

शोएब अख्तर

इससे पहले, शोएब अख्‍तर ने 2016 में भारत में हुई उनसे मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उस समय सुशांत में उन्‍हें ज्‍यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा. शोएब अख्‍तर ने कहा था कि उन्‍हें उस समय सुशांत को रोककर उनसे जिंदगी के अनुभवों के बारे में बात करनी चाहिए थी.

अख्‍तर को अपने इस कॉमेंट की वजह से भी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details