लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को आधिकारिक ऐलान करते हुए तीन साल के लिए मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम के लिए दोहरी भूमिका के लिए नियुक्ति किया है. वहीं वकार यूनिस को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है.
शोएब अख्तर ने ट्वीट करके लिखा, मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम के हेड कोच और चीफ सलेक्टर वाली दोहरी भूमिका के लिए बधाई. मैं इस बात से हैरान हूं कि इसके साथ-साथ मिस्बाह को पीसीबी का चैयरमैन क्यों नहीं नियुक्त किया गया. हाहाहा, मैं मजाक कर रहा हूं. उम्मीद है कि आप पहले की तरह टीम को आगे ले जाएंगे.