दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मर गई इंसानियत.. बेटे के सामने मां के गैंग रेप की खबर सुन कर बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया- भगवान का अपना देश कहे जाना वाला केरल फिर गलत कारणों से खबरों में है. इंसान के अंदर से इंसानियत खत्म होती जा रही है.

आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा

By

Published : Jun 6, 2020, 11:50 AM IST

हैदराबाद : हाल ही में केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ अमानवीय व्यवहार की खबर फैली ही थी कि राज्या में एक अन्य दुखद घटना की खबर सामने आई. शुक्रवार को खबरें आईं थी कि केरल में एक महिला के साथ उसी के बच्चे के सामने रेप किया गया था. इस खबर के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गुस्सा जाहिर किया और उन्होंने ट्वीट कर मानवता पर सवाल खड़े कर दिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पति ने ही 25 वर्षीय महिला को जबरन शराब पिलाई, फिर उसके चार दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उस दौरान महिला का पांच साल का बच्चा भी वहीं मौजूद था. महिला को रेप के बाद सिगरेट से जलाया गया और बच्चे को पीटा गया. आकाश चोपड़ा ने इस खबर को शेयर किया और ट्वीट लिखा- भगवान का अपना देश कहे जाना वाला केरल फिर गलत कारणों से खबरों में है. इंसान के अंदर से इंसानियत खत्म होती जा रही है.

महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका पति उसे और दोनों बच्चों को लेकर गुरुवार को (4 जून) पुथुकुरिची के पास बीच पर ले गया था. बाद में वो सभी को लेकर पास स्थित अपने मित्र के घर गया जहां महिला को जबरन शराब पिलाई गई और उसके बेटे के सामने उसके साथ गैंग रेप किया गया.

यह भी पढ़ें- हार्दिक और नताशा ने दी खुशखबरी तो सामने आईं पांड्या की एक्स-गर्लफ्रेंड!

इससे पहले केरल से ही खबरें आई थीं कि एक गर्भवती हथिनी को फल के अंदर विस्फोटक भरकर दिया गया था. जिसे खाने के बाद उसकी और उसके बच्चे की मौत हो गई. आकाश चोपड़ा ने इस पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा - ये क्या हो रहा है, हम कैसे समाज में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details