हैदराबाद : कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण दुनिया के ज्यादातर लोगों को घरों में कैद कर दिया है. खेल जगत तो पूरी तरह ठप हो गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से संपर्क में हैं. कुछ खिलाड़ी कभी-कभी ऐसा करते हैं, तो कुछ रोज कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. पूर्व क्रिकेटर और लोकप्रिय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं. उन्होंने मंगलवार को एक पोस्ट में अपनी पत्नी को ही वायरस बता दिया.
आकाश चोपड़ा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वो इसमें योग करने की मुद्रा में बैठे हैं. उनके पीछे उनकी पत्नी खड़ी नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में उन्होंने वायरस के रूप में पत्नी की ओर इशारा किया था. हालांकि, पत्नी उनका ये इशारा नहीं देख पाईं और वो पति से हां में हां मिला रही थीं.