दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आकाश चोपड़ा ने अपनी पत्नी को बताया वायरस, बनाया मजेदार Video - Akash chopra

आकाश चोपड़ा ने अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो बनाया है जिसमें वो उन्हें वायरस कह कर बुला रहे हैं.

आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा

By

Published : Apr 21, 2020, 11:57 PM IST

हैदराबाद : कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण दुनिया के ज्यादातर लोगों को घरों में कैद कर दिया है. खेल जगत तो पूरी तरह ठप हो गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से संपर्क में हैं. कुछ खिलाड़ी कभी-कभी ऐसा करते हैं, तो कुछ रोज कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. पूर्व क्रिकेटर और लोकप्रिय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं. उन्होंने मंगलवार को एक पोस्ट में अपनी पत्नी को ही वायरस बता दिया.

आकाश चोपड़ा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वो इसमें योग करने की मुद्रा में बैठे हैं. उनके पीछे उनकी पत्नी खड़ी नजर आ रही हैं.

आकाश चोपड़ा ने इस वीडियो में कहा - भगवान की कृपा से अगर हम जीवित बचे तो आने वाली पीढ़ी को बताएंगे कि कैसे हमने घर बैठे एक वायरस से लड़ाई लड़ी थी.

इस वीडियो में उन्होंने वायरस के रूप में पत्नी की ओर इशारा किया था. हालांकि, पत्नी उनका ये इशारा नहीं देख पाईं और वो पति से हां में हां मिला रही थीं.

यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने की थी शमी की मदद, आज तक देते हैं श्रेय!

इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट्स आए. एक यूजर ने कहा कि वायरस बहुत सुंदर है. दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया कि वायरस भी चिंतित है. एक अन्य यूजर ने कहा कि बिलकुल सही कहा आकाश भाई. एक यूजर ने लिखा कि बाई चांस अगर मैम ने यह वीडियो देख लिया तो आकश सर तो गयो काम से. एक अन्य यूजर ऐसा ही लिखता है कि सर अब आपको क्वारंटाइन होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details