दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवराज सिंह ने ली राहत की सांस, घरेलू हिंसा का मामला बंद - घरेलू हिंसा का मामला

युवराज सिंह और उनके भाई जोरावर को घरेलू हिंसा के मामले में राहत मिल गई है. जोरावर से अलग रह रही उनकी पत्नी आकांक्षा शर्मा ने युवराज के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. आरोपी के माफी मांगने के बाद ये मामला निपट गया.

Yuvraj Singh

By

Published : Sep 12, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:01 AM IST

नई दिल्ली: युवराज सिंह के परिवार ने बुधवार को कहा कि उनके भाई जोरावर के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में युवराज का नाम 'दुर्भावनापूर्ण' कारणों से घसीटा गया था. लेकिन आरोपी के माफी मांगने के बाद हाल में ये मामला निपट गया. परिवार ने कहा कि युवराज अब राहत की सांस ले सकते हैं.
जोरावर से अलग रह रही उनकी पत्नी आकांक्षा शर्मा ने युवराज के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. चार महीने की कानूनी लड़ाई के बाद आकांक्षा और जोरावर के बीच इस महीने तलाक हो गया. आकांक्षा ने युवराज और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए उनसे माफी भी मांगी.

भाई जोरावर और भाभी आकांक्षा

युवराज के परिवार ने बयान में कहा, 'अपने खिलाफ कानून की प्रक्रिया से बचने का कोई तरीका नहीं होने के कारण आकांक्षा शर्मा ने माफी मांग ली है और स्वीकार किया है कि उनके सभी आरोप झूठे और गलत थे. उन्होंने इन आरोपों को वापस ले लिया है.'

युवराज सिंह अपनी मां के साथ

आकांक्षा ने गुरुग्राम की अदालत में अक्टूबर 2017 में घरेलू हिंसा का मामला दायर कराया था, जिसमें युवराज और उनकी मां शबनम को आरोपी बनाया गया था. परिवार ने कहा, 'फायदा उठाने की उम्मीद के साथ निजी दुर्भावनापूर्ण कारणों से युवराज की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाया गया. हम एक बार फिर युवराज पर गर्व महसूस करते हैं, जिन्होंने हमेशा भगवान और इस महान देश की न्यायपालिका पर अटूट विश्वास के साथ वापसी करने का फैसला किया.'

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details