मेलबर्न :पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को करीब दो साल पहले ही टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिल जाना चाहिए था. गिल ने शनिवार से यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में पदार्पण किया. उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 28 रनों की पारी खेलते हुए पहले दिन एक विकेट पर 36 रनों तक पहुंचा दिया.
अगरकर ने कहा, "उन्हें (शुभमन गिल) को पहले ही मौका मिल जाना चाहिए था. वह बस तैयार रहते हैं. आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उनमें संभावनाएं है."