दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे बने पिता, हरभजन सिंह ने ट्वीट करके दी बधाई - अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे शनिवार को पिता बन गए हैं. अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका ने एक बच्ची को जन्म दिया है. हरभजन सिंह ने ट्वीट करके रहाणे को बधाई दी है.

Ajinkya Rahane

By

Published : Oct 5, 2019, 1:00 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विशाखापट्टनम में हैं.

भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "नवेले पिता अजिंक्य रहाणे को बधाई. उम्मीद है कि मां और नन्हीं परी अच्छे होंगे. अज्जू जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा अब शुरू हुआ है''

हरभजन सिंह का ट्वीट



अजिंक्य रहाणे ने 2014 में अपने बचपन की दोस्त राधिका से शादी की. दोनों पहली बार स्कूल में मिले थे और अपने माता-पिता से मिलने और उनकी शादी होने से पहले कुछ समय तक दोस्त बने रहे.

INDvsSA : दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर हुए आउट



दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रहाणे 15 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी. दक्षिण अफ्रीका ने भी संघर्ष किया और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details