दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्वकप से पहले रहाणे ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय - हैंपशायर

विश्वकप 2019 के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी तरफ टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड की सरजमीं पर काउंटी क्रिकेट में हैंपशायर की ओर से खेलते हुए शतक लगा दिया है. रहाणे काउंटी क्रिकेट के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Ajinkya Rahane

By

Published : May 23, 2019, 12:20 PM IST

हैदराबाद : IPL 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रहाणे ने शतक बनाया था. अजिंक्य रहाणे विश्वकप टीम से बाहर हैं और भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं. अंजिक्य रहाणे ने इस मैच में 197 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके लगाए.

अजिंक्य रहाणे


रहाणे ने हैंपशायर के कप्तान सैम नॉर्थईस्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 257 रन की साझेदारी की. रहाणे से पहले साल 2018 में मुरली विजय ने एसेक्स के लिए और पीयूष चावला ने साल 2009 में ससेक्स के लिए डेब्यू मैच में शतक ठोका था. रहाणे मई से जुलाई के बीच हैंपशायर की तरफ से आठ काउंटी मैच खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details