हैदराबाद :भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में विदेशी जमीं पर शानदार प्रदर्शन करने का हुनर है, उन्होंने 65 टेस्ट मैचों में 11 शतक लगाए हैं. हालांकि साल 2018 के बाद से उन्होंने वनडे मैच नहीं खेले हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी वे 2016 के बाद से नहीं खेल सके हैं, लेकिन फिर भी वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे छोटे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन देते हैं.
रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल कर इस बात को साबित किया है कि वे टी-20 में अच्छा प्रदर्शन दे सकते हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका स्ट्राइक रेट 113.39 रहा था और सालों से वे आईपीएल भी खेल रहे हैं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रहाणे ने राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कहा, "कभी कभी आप टी-20 में ऐसे शॉट्स खेलते हो जो दिखने में अच्छे नहीं लगते लेकिन आपको बुरा तब लगता है जब आप उस बुरे शॉट के कारण आउट हो जाते हैं. लेकिन राहुल (द्रविड़) भाई ने कहा था कि टी-20 में शॉट कैसा दिख रहा है, उसकी चिंता मत करो, भले हो खराब शॉट हो या बाहर से खराब नजर आ रहा हो."
अजिंक्य ने कहा, "उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में, गेंद को देखों और हिट करो. फर्क सिर्फ इस बात का पड़ता है कि इस शॉट का असर क्या है, बस."
टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के स्टाइल के बारे में बात करते हुए रहाणे ने कहा, "मैं टी-20 क्रिकेट में किसी को कॉपी करने की कोशिश नहीं करता. मेरे क्रिकेटिंग शॉट्स अंदर से निकलते हैं."