मुंबई :किसी भी क्रिकेटर के लिए उसका टेस्ट डेब्यू उनकी जिंदगी के सबसे खास लम्हों में से एक होता है. जितनी भी उसने जिंदगीभर मेहनत की होती है उसका फल उसको टेस्ट कैप के रूप में मिल जाता है. डेब्यू मैच में उसका प्रदर्शन कैसा होगा, इसका किसो को खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उस दिन वो काफी नर्वस होता है. अगर वो अच्छा प्रदर्शन देता है तो उसकी वाहवाही होती है लेकिन अगर वो प्रदर्शन देने से चूक जाता है तो उसकी गलतियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि उनका टेस्ट डेब्यू उनके लिए कितना खास है. उनका सचिन तेंदुलकर ने उनको सुझाव देते हुए कहा था कि वे उस मैच को बस एंजॉय करें.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रहाणे ने अपने टेस्ट डेब्यू को याद किया. उनका टेस्ट डेब्यू साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुआ था.
रहाणे ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं कैसी प्रतिक्रिया दूं, वो मिले जुले भाव थे. वो मेरे बहुत खास लम्हा था, लेकिन मैं थोड़ा नर्वस और उत्साहित भी था."