दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो सचिन पाजी ने दिया था ये सुझाव.. रहाणे ने याद किया अपना टेस्ट डेब्यू - ajinkya rahane cricket

अजिंक्य रहाणे ने साल 2013 में हुए अपने डेब्यू को याद कर कहा कि उनका डेब्यू मैच भले ही अच्छा न रहा हो लेकिन वो यादगार है.

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

By

Published : Jul 11, 2020, 1:58 PM IST

मुंबई :किसी भी क्रिकेटर के लिए उसका टेस्ट डेब्यू उनकी जिंदगी के सबसे खास लम्हों में से एक होता है. जितनी भी उसने जिंदगीभर मेहनत की होती है उसका फल उसको टेस्ट कैप के रूप में मिल जाता है. डेब्यू मैच में उसका प्रदर्शन कैसा होगा, इसका किसो को खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उस दिन वो काफी नर्वस होता है. अगर वो अच्छा प्रदर्शन देता है तो उसकी वाहवाही होती है लेकिन अगर वो प्रदर्शन देने से चूक जाता है तो उसकी गलतियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि उनका टेस्ट डेब्यू उनके लिए कितना खास है. उनका सचिन तेंदुलकर ने उनको सुझाव देते हुए कहा था कि वे उस मैच को बस एंजॉय करें.

अजिंक्य रहाणे

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रहाणे ने अपने टेस्ट डेब्यू को याद किया. उनका टेस्ट डेब्यू साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुआ था.

रहाणे ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं कैसी प्रतिक्रिया दूं, वो मिले जुले भाव थे. वो मेरे बहुत खास लम्हा था, लेकिन मैं थोड़ा नर्वस और उत्साहित भी था."

आपको बता दें कि उस मैच में रहाणे तब बल्लेबाजी करने उतरे जब भारत 148 रनों पर तीन विकेट गंवा चुका था और दूसरे छोर पर सचिन तेंदुलकर मौजूद थे. एक नर्वस युवा खिलाड़ी को देख कर वहीं सचिन ने एक सुझाव दिया था जो रहाणे को आज तक याद है.

अजिंक्य रहाणे

रहाणे ने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा, सचिन पाजी दूसरी तरफ थे. उन्होंने मुझे कहा कि बतौर खिलाड़ी तुम चाहते हो कि तुम डेब्यू मैच समेत हर मैच में अच्छा करो. तुम इस वक्त सब कुछ भूल जाओ. बस इस पल को जीओ. उन्होंने मुझे ये सुझाव दिया. मेरा डेब्यू मैच उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन ये बेशक यादगार था."

आपको बता दें कि रहाणे ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहली पारी में 19 गेंदों का सामना कर 7 रन बनाए थे फिर दूसरी पारी में केवल 5 गेंदों का सामना कर एक रन बना सके थे. हालांकि भारत ने वो मैच जीत लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details