दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गेंदबाजों के कप्तान हैं रहाणे : ईशांत - Stand-in skipper Ajinkya Rahane

नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने के कारण रहाणे बाकी तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे.

Ajinkya Rahane,  Ishant Sharma
Ajinkya Rahane, Ishant Sharma

By

Published : Dec 23, 2020, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का कहना है कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं और अपने शांत स्वभाव और खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में अच्छी कप्तानी करेंगे. बाजू में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर ईशांत ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, ''वो काफी चुप रहता है और आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. मैं जरूर कहूंगा कि वो गेंदबाजों का कप्तान है.''

अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और विराट कोहली

उन्होंने कहा, ''जब भी हमने साथ खेला है और विराट मैदान पर नहीं है तो वह मुझसे पूछता है कि कैसी फील्ड चाहिए. कब गेंदबाजी करना चाहते हो वगैरह.'' उन्होंने कहा, ''वो कभी आदेश नहीं देता. उसे अच्छी तरह से पता है कि उसे टीम से क्या चाहिए.'' कोहली की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट जीते हैं.

ईशांत ने कहा, ''आपको उसकी कप्तानी से पता चल जायेगा कि वह कैसा इंसान है. वो काफी शांत और स्थिर है. ऐसा नहीं है कि वो मजाकिया नहीं है. वो हमारे साथ काफी मजाक मस्ती करता है. वो दबाव के क्षणों में शांत रहता है. उसके साथ तनाव नहीं रहता और वह गेंदबाजों से बखूबी संवाद करता है.''

उमेश यादव, इशांत शर्मा और विराट कोहली

भारतीय टीम ने शुरु किया अभ्यास, गिल और जडेजा नेट्स में दिखे

विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, ''अगर कोई साझेदारी बन रही है और फील्डरों के करने के लिये कुछ नहीं है तो ऐसे में एक खिलाड़ी की ऊर्जा सारा परिदृश्य बदल देती है ।विराट ऐसी ऊर्जा का स्रोत है. उसकी ऊर्जा का कोई मुकाबला नहीं है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details