दुबई:आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के अनुभव का टीम को काफी फायदा होगा और उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी. टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद पोंटिंग ने इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा, "दोनों क्लास खिलाड़ी हैं, और लंबे समय से भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे हैं. अश्विन आईपीएल इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक रहे हैं और रहाणे ने राजस्थान की लंबे समय तक कप्तानी की है."
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, "उनके पास सभी तरह की स्किल्स हैं और अनुभव भी है जो टीम को मजबूती देगा. हम सभी जानते हैं कि टी-20 में अनुभव कितना अहम है और हम इस बात को समझते भी हैं. हमारे पास श्रेयस के रूप में युवा कप्तान है, लेकिन इन अनुभवी दिमागों का मैदान पर होना फायदा देगा."
अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के रिकी पोंटिंग ने अपना क्वारंटीन समय खत्म करने के बाद मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहला नेट सेशन आयोजित किया. फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. पोटिंग बाकी टीम के बाद दुबई पहुंचे थे और इसके बाद अनिवार्य क्वारंटीन में चले गए थे.
फ्रेंचाइजी ने कहा कि पोटिंग ने आईसीसी अकादमी में टीम का अभ्यास सत्र आयोजित किया. टीम ने हालांकि शनिवार को ही अभ्यास शुरू कर दिया था, लेकिन ये पोटिंग का पहला अभ्यास सत्र था.
कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो में कहा, "एक सप्ताह बाद बाहर निकलना अच्छा रहा. हर कोई पांच-छह महीने बाद मैदान पर आ रहा है."
रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल उन्होंने कहा, "इसलिए हम आराम से शुरुआत करेंगे. हम अपना जुनून कायम रखेंगे लेकिन हम ज्यादा आक्रामकता नहीं दिखाएंगे, ये रणनीति है."